• +91-1276-298000
  • BAHADURGARH FOOTWEAR DEVELOPMENT SERVICES

NABL एक्रेडिटेशन एवं इसका उद्योगों के लिए लाभ

हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि “NABL एक्रेडिटेशन एवं इसका उद्योगों के लिए लाभ” विषय पर आयोजित बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

यह बैठक डॉ. पंकज गोयल (संयुक्त निदेशक, NABL), श्री नंदकुमार कुशवाहा (सहायक निदेशक, NABL ), श्री प्रिंस गर्ग (सहायक निदेशक, NABL) की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।

यह बैठक श्री सुभाष जग्गा जी और पवन जैन जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

इस बैठक में श्री रवि त्यागी (मुख्य महाप्रबंधक, SIDBI) एवं श्री विनय कुमार जी (उप महाप्रबंधक, SIDBI) को भी आमंत्रित किया था, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से बैठक को सार्थक बनाया।

बैठक के दौरान NABL एक्रेडिटेशन प्रक्रिया, NABL रिपोर्ट्स (टेंडर रिपोर्ट्स), और SIDBI की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई, जिससे सभी उपस्थित सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुईं।