श्री दीपक सहारण जी, IPS, DCP (Headquarters ) and DCP (Crime) झज्जर
आज हमें श्री दीपक सहारण जी, IPS, DCP (Headquarters ) and DCP (Crime) झज्जर का तहेदिलसे से स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसकी हमें बेहद खुशी है।
बैठक के दौरान, उद्योगों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं, यातायात व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों, और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर श्री सहारण जी के साथ सार्थक संवाद हुआ। उन्होंने इन विषयों पर गहराई से विचार किया और समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में श्री सुभाष जग्गा जी, श्री विकास आनंद दहिया (सोनी जी), श्री नरेंद्र छिकारा जी, श्री पवन जैन जी, श्री कंवर भान जी, श्री पुनीत जी, श्री रिंकू जी, श्री विनोद जैन जी, श्री सत्या नारायण दीक्षित जी, श्री राजेश जी, श्री नवीन जी ,श्री मनोज जी सहित अन्य सभी सदस्यों ने भाग लिया और अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए।
हम सभी सदस्यों की सहभागिता के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी उपस्थिति ने इस बैठक को सफल बनाया। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए सभी सदस्य इसी उत्साह और एकजुटता के साथ शामिल होते रहेंगे।






