• +91-1276-298000
  • BAHADURGARH FOOTWEAR DEVELOPMENT SERVICES

बीसीसीआई के प्रतिनिधिमंडल की IPS – DCP/HEADQUARTER/Crime, Jhajjar – , झज्जर से भेंट

आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आपके बीसीसीआई के प्रतिनिधिमंडल – श्री सुभाष जग्गा, श्री ज्ञान धमीजा और श्री नरेंद्र छिकारा ने आदरणीय श्री दीपक सहारण जी, IPS – DCP/HEADQUARTER/Crime, Jhajjar – , झज्जर से भेंट की और उन्हें बीसीसीआई बहादुरगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया. ,

हमने इस बैठक के दौरान पुलिस और उद्योगों के बीच सहयोग बढ़ाने, अपराधों की रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयासों, और औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त, पुलिस और उद्योगों के बीच निरंतर संवाद और समन्वय बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।