दहिया जी को झज्जर के डीसी बनने पर बधाई

आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आपके बीसीसीआई के प्रतिनिधिमंडल – श्री सुभाष जग्गा, श्री ज्ञान धमीजा और श्री नरेंद्र छिकारा ने आदरणीय श्री प्रदीप दहिया, IAS – DC झज्जर से भेंट की। उन्होंने श्री दहिया जी को झज्जर के डीसी बनने पर बधाई दी और बीसीसीआई बहादुरगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया ताकि सभी सदस्यगण आमने-सामने बैठकर बातचीत कर सकें और पारस्परिक विचार-विमर्श से संगठन को और सशक्त बना सकें।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक मुद्दों पर भी चर्चा की और उनसे समाधान के सुझाव साझा किए। साथ ही, प्रशासन और उद्योग के बीच बेहतर तालमेल से क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
हम सभी सदस्यगणों के प्रति भी धन्यवाद व्यक्त करते हैं और आशा है कि इस बैठक से संगठन को नई दिशा और सशक्तिकरण मिलेगा।
newraafashion
0