फुटवियर क्लस्टर का औद्योगिक दौरा
हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, लाइन पार्क, बहादुरगढ़ की 25 छात्राओं ने अपनी प्रधानाचार्य श्रीमती रवन्ती शर्मा जी की उपस्थिति में Combit Footwear और फुटवियर क्लस्टर का औद्योगिक दौरा किया।
इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को फुटवियर एवं फुटवियर सेक्टर में व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं उद्योग से जुड़ी नई जानकारियों से अवगत कराना था, जिससे वे भविष्य में इस क्षेत्र में अपने करियर को सशक्त बना सकें।
यह उद्योग विजिट श्री पवन जैन जी (डायरेक्टर, BFDS) की गरिमामयी उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।




BFDS IT BFDS IT
0